Home » सम्मान » खेरवाड़ा के माजुम इमर्जिंग लीडर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित

खेरवाड़ा के माजुम इमर्जिंग लीडर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)।  सनडाउनर एनर्जी एक्सीलेंस अवार्ड 2025 जिसका संचालन सोलर क्वार्टर इंडिया की ओर से हुआ जिसमे खेरवाड़ा के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी माजुम जैन को इमर्जिंग लीडर ऑफ़ द ईयर 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । समारोह में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी लोगों का सम्मान  राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के एल जैन द्वारा किया गया । फर्स्ट व्यू इंटेलिजेंस बिज़नेस द्वारा आयोजित इस समारोह में राजस्थान के कई शहरों से सोलर इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए और उन्होंने इस अवसर पर सोलर एनर्जी के भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किए व अनुभव साझा किए । कार्यक्रम में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन अग्रवाल ने भी सभी सोलर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को प्रेरित किया और सबसे वार्ता कर सुझाव लिए तथा आश्वासन दिया की सभी विषय पर चर्चा कर राज्य व केन्द्र सरकार के साथ बातचीत की जाएगी । युवा व्यापारी माजुम जैन ने बताया की प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना के तहत अब खेरवाड़ा व आस पास के कस्बों में हर घर सोलर प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा ताकि बिजली मुक्त क्षेत्र का निर्माण हो सके व आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हो सके ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?