



खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। राजस्थान पेंशनर समाज ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर फेडरेशन की आवाहन पर केंद्र सरकार द्वारा विभेदकारी नीति के विरोध में उपखंड अधिकारी विवेक गुर्जर को प्रधानमंत्री के नाम 23 जून को प्रात 10.30 बजे ज्ञापन देंगे। यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष शिक्षाविद भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया केंद्र की ओर से केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों और संचित निधि से पेंशन देनदारी पर व्यय के सिद्धांतों के वैधिकरण कारण से संबंधित विधेयक पास कराया गया है। ब्लॉक के सभी पेंशनर्स सामुदायिक भवन के सामने एकत्रित होकर विशाल रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचेंगे जहां पर आठ वेतन आयोग में पेंशनरों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति का जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे।