



वल्लभनगर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के तीन ब्लॉक का स्नेह मिलन, नव पद स्थापित एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारी गण का अभिनंदन कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा । एसोसिएशन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने बताया कि उदयपुर ग्रामीण के वल्लभनगर, मावली एवं भिंडर ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारी गणों स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को भटेवर स्थित स्वागत पैलेस में होगा । जिसको लेकर के सभी संगठन के पदाधिकारी ने तैयारियां पूर्ण कर कर ली । उक्त समारोह में नर्सिंग भर्ती 2023 में चयनित नवपदस्थापित नर्सिंग अधिकारी एवं वर्ष भर से विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों ने बेहतरीन सेवा देने वाले नर्सिंग अधिकारी गणों का अभिनन्दन किया जाएगा। उक्त समारोह को लेकर गुरुवार देर शाम को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी तैयारियों का जायजा लेकर अंतिम रूप दिया गया।