Home » शिक्षा » राउमावि लराठी में ग्रीष्मकालीन समर केम्प का समापन हुआ

राउमावि लराठी में ग्रीष्मकालीन समर केम्प का समापन हुआ

खैरवाड़ा(धरणेन्द्र जैन)। राउमावि लराठी में ग्रीष्मकालीन समर केम्प दक्षता विकास उन्नयन के तहत चले रहै साप्ताहिक कार्यक्रम का आज समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ व्याख्याता जीवतराम डोडा ने बताया की शिक्षा विभागीय केलेण्डर के अनुसार समर केम्प मे विधालय में पुरे सप्ताह अनेक शिक्षापयोगी , गतिविधियां आयोजित करवाई गयी । प्रतिदिन अलग अलग थीम पर आधारित जानकारी परख कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को शैक्षणिक व सहशैक्षणिक नवाचारों से लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। समापन के मौके पर भाषा के अनेक रुप , प्रश्नौत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधालय के  अनेक छात्र, छात्राऐ, शिक्षक संजय कुमार रावल , बाबुलाल खराड़ी ,कैलाश चन्द्र डामोर  ,अमृतलाल मीणा रमेश चंद्र रमात ललिता मीणा , रमिला मीणा लक्ष्मीनारायण मेघवाल आदि कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?