Home » क्राइम » मकान से 100 मीटर पर मिला महिला का शव , कारवाई में जुटी पुलिस

मकान से 100 मीटर पर मिला महिला का शव , कारवाई में जुटी पुलिस

गोगुन्दा 16 जून 2025, (कांतिलाल मांडोत)!सायरा थाना क्षेत्र के चित्रावास ग्राम पंचायत के सरिया फलां में एक महिला का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची सायरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव की की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला गला रेतकर हत्या करने का बताया जा रहा है।
सरपंच पति किरण कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय मृतका सविता गरासिया का ख़ून से लथपथ शव उसके मकान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला था । शव देखकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एफ एस एल टीम को सूचित किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज के अनुसार महिला के गले में लाल रंग की चुनरी को लकड़ी के बीच में बांधा हुआ था जिससे अनुसार महिला को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा लकड़ी के साथ चुनरी को बांध कर गले को दबाकर हत्या करना हो सकता है। वहीं महिला ने काले रंग का ब्लाउज और हरे रंग का घाघरा पहना हुआ था और शरीर पर अनगिनत चोटें और ख़ून से लथपथ था ।

जानकारी के अनुसार महिला के पति का लगभग 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी जिसके बाद महिला अपने तीन बच्चों का गुजारा दिहाड़ी मजदूरी कर भरण-पोषण करतीं थीं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?