Home » धर्म » नरसिंहपुरा समाज की सामाजिक एवम आर्थिक गणना कल से

नरसिंहपुरा समाज की सामाजिक एवम  आर्थिक गणना कल से

खैरवाड़ा  (धरणेन्द्र जैन)। दिगंबर जैन नरसिंहपुरा समाज ऋषभदेव की सामाजिक एवम आर्थिक गणना  कल से शुरू होगी यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष शिक्षाविद भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया गणना कार्य के लिए पूरे ऋषभदेव समाज को 21 जोन  में विभाजित किया गया है। जैन ने बताया कि प्रत्येक जोन में एक प्रगणक एवं चार प्रगणकों पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। जनगणना के आंकड़ों के साथ लिंग, गोत्र, आयु ,वैवाहिक शैक्षणिक स्थिति, व्यवसाय ,पता एवम मोबाइल नंबर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी। आर्थिक गणना के अंतर्गत आयकर दाता, दो पहिए, चार पहिया वाहनों की संख्या घरों में एसी एवं रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी। गणना के प्रमुख प्रभारी राजकुमार गांधी ने बताया समस्त प्रगणकों एवम सुपरवाइजरो को अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन, महामंत्री प्रदीप कुमार जैन ने प्रशिक्षण दिया। जैन ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा, बाद में सभी आंकड़े प्राप्त कर सुपरवाइजर 18 जून तक  प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक जोन में बीस परिवार होंगे। 1से 20जोन में प्रगणक क्रमश हितेश भंवरा, प्रवीण अकोत, देवेंद्र मेहता, मनीष किकावत  ,अरुणा मेहता, नीलम भंवरा ,किरतेश कीकावत, अक्षय दलावत, दीपशिखा वाणावत, हेमंत कीकावत, मयंक किकावत ,ममता बारोडिया, रोहन गणपतोत ,साहिल अकोत ,यशोधर दोवड़िया, नितेश किकावत, मार्गेश गंगावत ,शीतल मेहता ,रीना दोवडिया, अंजना भंवरा ,मोनिका गणोडिया एवं सुपरवाइजर योगेंद्र गांधी ,महेंद्र दलावत, अनिल वाणावत ,निलेश भंवरा एवम  जिन दत्त मेहता लगाए गए हैं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?