






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी )! अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम कपासन में आयोजित किया गया !
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के नव निवाचित अध्यक्ष ने नव निवाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाकर उन्हें बधाई दी !
मावली की किरणबाला विजयवर्गीय पत्नी डॉ.भरत विजयवर्गीय को मेवाड़ महासभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया , किरणबाला मावली में अलोकदीप स्कूल और किड्स स्कूल की प्रिंसिपल होने के साथ ही इनके ससुर पूर्व में अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड़ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं !
शपथ समारोह के बाद कार्यकारिणी की मीटिंग हुई उसमें समाज के उत्थान के लिए प्रस्ताव लिए गए तत् पश्चात मेवाड़ महासभा की आमसभा हुई कपासन विजयवर्गीय समाज द्वारा मेवाड़ से पधारे हुए समाज जन का स्वागत किया गया ,मेवाड़ के अध्यक्ष घनश्याम विजयवर्गीय , महामंत्री श्याम विजयवर्गीय , कोषाध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय एवं कपासन समाज के अध्यक्ष राज विजयवर्गीय ने सभी ने सभी का आभार व्यक्त किया !