Home » धर्म » ईद गाह पर हुई ईद ए अजहा की नमाज

ईद गाह पर हुई ईद ए अजहा की नमाज

खैरवाड़ा। ईदगाह पर नमाज अदा करते समाज जन। फोटो धरणेन्द्र जैन

खेरवाड़ा। मुस्लिम समुदाय का प्रति वर्ष के भांति मनाए जाने वाला ईद ए अजहा का पर्व नमाजे ईद वाजिब अदा कर मनाया गया। सुबह 7 बजे से ही समाजजनों व सफर कर रहे राहगीरों का हाइवे 48 स्तिथ ईदगाह पर जुटना शुरू हो गया था जो की तय वक्त पर नमाजे ईद सुबह 8 बजे बा जमात के अदा मौलाना बरकत अली द्वारा करवाई गई व खुतबा पढ़ सामूहिक दुआ की गई। सदर मोहम्मद हनीफ द्वारा परंपरागत तरीके से इमाम साहब की दस्तार बंदी कर कौम और समाज को मुबारकबाद पेश की। मुस्लिम सुन्नतूल समाज व इंतजामिया कमेटी के सभी मेंबरों ने समाज जनों से गले मिलकर मुबारकबाद दी ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?