Home » धर्म » निर्जला एकादशी की कथा सुन रखा व्रत

निर्जला एकादशी की कथा सुन रखा व्रत

खैरवाड़ा। आज निर्जला एकादशी  के दिन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बीस दुकान खेरवाड़ा पर प्रातः से ही दर्शन हेतु दर्शनार्थियों का आना जाना  प्रारंभ हुआ । महिलाओ ने निर्जला एकादशी का व्रत रखा और  पूजा के बाद हरी कीर्तन किए ।पुजारी कैलाश जोशी और लक्ष्मी जोशी ने  बारी बारी से निर्जला एकादशी की कथा सुनाई । सभी ने ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ,गोविंद जय जय गोपाल जय जय और श्री मन नारायण नारायण आदि हरी कीर्तन कर प्रभु से प्रार्थना की । माताओं बहनों ने जल से भरा कलश और फल इत्यादि  पुजारी को अर्पित किया । रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?