






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! इंटाली, महेश जयंती के उपलक्ष में मावली तहसील के इंटाली गांव में शोभायात्रा निकाली गई , इस अवसर पर महेश्वरी भवन में सर्वप्रथम भगवान महेश का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया, इस दौरान माहेश्वरी समाज के व्यक्ति और औरतें अपने पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर महेश्वरी भवन पहुंचे ,जय भगवान महेश का पूजन अर्चन किया गया उसके बाद में भगवान प्रतिमा स्वरूप तस्वीर के साथ में डीजे की धुन पर नाचते गाते भगवान महेश के जयकारे लगाए , शोभा यात्रा चारभुजा मंदिर शिव घाटी मेनारिया मोहल्ला पीपाड़ा चौक पिपलेश्वर महादेव मंदिर चौक भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक कुम्हारिया बावजी सदर बाजार से शोभा यात्रा महेश्वरी भवन पहुंची जहां पर प्रसाद वितरण किया गया वह महाप्रसादी का आयोजन किया गया !