



खेरवाड़ा। चुनाव कमेटी के प्रभारी अब्दुल रज्जाक मकरानी की सदारत में आज हुई बैठक में चुनावी तारीख की घोषणा की गई , जिसमे मुस्लिम समाज व वक्फ इंतजामिया कमेटी के चुनाव 22 जून को कराए जाने पर सहमति बनी, सभी नियम व चुनाव लडने हेतु शर्तो को चुनावी कार्यालय के बाहर चस्पा किया गया। नामांकन के लिए फार्म 11 जून 2025 को वितरित किए जायेंगे, वही खातेदारों ( मतदाताओं) की अंतिम सूची 10 जून 2025 पर कार्यालय के बाहर चस्पा करने की बात कही। बैठक में चुनाव कमेटी के अशफाक शैख , अताउल्लाह यूसुफजई, नईम खान, कलीम मोहम्मद आदि की मौजूदगी रही। मीडिया प्रभारी आफताब मकरानी ने बताया की मौजूदा कमेटी का तीन साला कार्यकाल पूरा होने पर अब तय तारीखों पर चुनाव कमेटी द्वारा उक्त घोषणाएं कर पुनः चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई है । चुनाव चार पदो पर होंगे जिसमे सदर , सेकेट्री, मलियात सेकेट्री(खजांची) व नायाब सदर के पदो पर मुख्य रूप से चुनाव होंगे ।