Home » जनसमस्या » प्रत्येक किसान को समय पर मिले खाद एवं बीज : वसोहर

प्रत्येक किसान को समय पर मिले खाद एवं बीज : वसोहर

खेरवाड़ा। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आज कनबई में कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री एवं किसान नेता धूलेश्वर वसोहर, अध्यक्षता ग्राम पंचायत कनबई सरपंच साकरचंद् गमेती, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीपक कुमार जैन वैज्ञानिक कृषि विकास केंद्र बड़गांव, डॉक्टर बृजेश यादव वैज्ञानिक मृदा विभाग, उपसरपंच लालाराम गमेती थे। सर्वप्रथम डॉ दीपक कुमार ने बताया कि आज सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं ला रही है एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिला रही है। सरपंच साकरचंद  ने कहा कि हम किसानों के हर कार्य के लिए 24 घंटा तैयार हैं। किसान नेता धूलेश्वर वसोहर ने कहा कि अभी बरसात की शुरुआत में ही सभी प्रकार के किसानों को जिनके नाम से जमीन है उनको खाद और बीज पहले ही विभाग द्वारा वितरण कर दिया जाए ताकि किसान समय पर अपनी बुवाई कर सकें एवं सरकार की जो योजनाएं हैं कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार के कैंप लगाकर किसानों को जागृत किया जाए ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके एवं देश के अंदर अन्न का भंडार भरा रहे।
कार्यक्रम में महिपाल सिंह तकनीक विशेषज्ञ, कृषि अधिकारी राजेश लबाना, पंचायत समिति सदस्य बलदेव खराड़ी, वार्ड पंच कांतिलाल ,सुरेश ,बाबूलाल, रमेश , सहित बड़ी संख्या में माताएं बहनों ने भी भाग लिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?