Home » धर्म » करावाड़ा में दो दिवसीय नवचंडी पाठ व माताजी मंदिर की 51 वीं वर्षगांठ संपन्न

करावाड़ा में दो दिवसीय नवचंडी पाठ व माताजी मंदिर की 51 वीं वर्षगांठ संपन्न

खेरवाडा। नवचंडी यज्ञ में पूर्णाहुति देते मुख्य यजमान। फोटो धरणेन्द्र जैन

खेरवाडा। नयागांव उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत करावाड़ा में माताजी मंदिर की दो दिवसीय 51 वीं वर्षगांठ व माताजी सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। जय अंबे विकास समिति करावाड़ा के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। सोमवार को प्रातः मंदिर पर सभी देवी देवताओं का आव्हान करते हुए नवचंडी में आहुति दी गई। माताजी सामुदायिक भवन का उद्घाटन अहमदाबाद वाले सेठ मफ़त भाई के द्वारा किया गया। मुख यजमान दिनेश पटेल व 56 भोग कृपा बेन ने धराया। मंदिर पुजारी नाथु लाल शाह व कमलेश शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाई। इस मौके पर जय अंबे विकास समिति के अध्यक्ष डॉ एल एच पटेल,सचिव दिनेश पटेल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल पटेल, हीरा लाल पटेल, नारायण लाल, कैलाश, बाबूलाल हिरा लाल,रतन लाल मुखी सहित आस पास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?