







गोगुन्दा 30 मई 2025,(कांतिलाल मांडोत)!तरपाल जैन मन्दिर में आयोजित ध्वजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में लोगो ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया गया। मंदिर में ध्वजा बदलने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गोगुन्दा के तरपाल में हर वर्ष ध्वजा बदलने की परंपरा के अंतर्गत कान्तिलाल दीपचंद कच्छारा परिवार की तरफ से ध्वजा चढ़ाई जाती है।यह पिछले कई वर्षों से अविरत ध्वजा बदलने का आयोजन करते है।इस वर्षगांठ में मुंबई विरार से उनका परिवार ध्वजा बदलने के शुभ मांगलिक आयोजन पर एकत्रित हुआ।मन्दिर में पार्श्वनाथ भगवान की आंगी की गई।परिवार सहित पुत्रवधु द्वारा पूजा अर्चना की गई।मन्दिर के शिखर पर ध्वज दंड परिवर्तन और नई ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम कांतिलाल कच्छारा परिवार की तरफ से सम्पन्न हुआ। आयोजन में गोगुन्दा जसवंतगढ़ तरपाल ढोल कमोल सेमड भानपुरा और सायरा और पाली जिले से विभिन्न स्थानों से धर्मप्रेमी भाई बहन ने भाग लिया गया।पाली जिले से महिला गीतकारों ने ध्वनि यंत्रों द्वारा स्तुति और शांति पाठ किया गया।पूजन के साथ मन्दिर परिक्रमा दी गई।सैकड़ो भक्तो ने भगवान के दर्शन किये। इस बीच जैन समाज के chunni भोगर लक्ष्मीलाल कच्छारा मीठालाल कच्छारा कालूलाल कच्छारा शांतिलाल बम्बोरी हिमत भोगर वसन्ति भोगर पूनमचंद तलेसरा कस्तूरचंद तलेसरा ललित भोगर भैरूलाल बम्बोरी अमृत बम्बोरी प्रवीण बम्बोरी सेमड से ताराचंद जैन शंकरलाल जैन सहित सैकड़ों महानुभावो द्वारा ध्वजा परिवर्तन के इस मांगलिक आयोजन के साक्षी बने।महिलाओ ने मंगल गीत गाकर प्रभु की आराधना की गई।मन्दिर में जलाभिषेक के समय अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।नोहरे में प्रसादी का आयोजन भी किया गया।