



खेरवाड़ा, धरणेन्द्र जैन। मुस्लिम समाज का त्योहार ईद ए अजहा जिल्हज इस्लामी महीने का चांद दिखने पर तय तारीख 7 जून को मनाया जाएगा , समाज के प्रवक्ता आफताब मकरानी ने बताया की नमाजे ईद ए अजहा हाइवे 48 स्तिथ ईदगाह पर मौलाना बरकत अली द्वारा अदा करवाई जाएगी समाज जन सुबह तय समय पर सुन्नी मुस्लिम जामा मस्जिद से हर बार की तरह सदर मोहम्मद हनीफ की अगुआई में जुलूस के रूप में ईदगाह पहुचेंगे और नमाज के अरकान पूरे कर सामूहिक दुआ में हिस्सा लेंगे , जवास और करावाड़ा गांव में भी तय तारीख को ईदगाहों में नमाज होगी ।