Home » क्राइम » फतहनगर चांदी बाई ढोली की हत्या के आरोपी रमेश लोहार को किया गिरफ्तार !

फतहनगर चांदी बाई ढोली की हत्या के आरोपी रमेश लोहार को किया गिरफ्तार !

दृष्यम फिल्म से प्रभावित हो लूट और हत्या कर वृद्ध महिला की लाश जलाने व टुकड़े करने वाले रहस्मय कांड का खुलासा और अभियुक्त गिरफ्तार!

प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना फतहनगर पर दर्ज कराई और अनुसंधान श्री मनीष कुमार आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत मावली ने खुद के जिम्मे लिया गया!

रमेश लौहार ने जुर्म कबूल किया और पुछताछ पर कई रहस्यमय खुलासे किये!

अभियुक्त ने दृष्याम फिल्म से प्रभावित होकर बनाया था अपराध का पसन एवं दृष्याम फिल्म व क्राईम पेट्रोल देख कर उसी तरह घटना को अंजाम दिया जाना बताया!

19 जनवरी 2025 को जब अभियुका के परिवार में भाई को बाहरवे का कार्यक्रम था तो चांदी बाई अपने गहने पहन कर बोल बजाने अभियुक्त के घर पर आई तब अभियुक्त ने पहली बार चांदी बाई को गहने पहने हुये देखा एवं उसी दिन से चांदी बाई की हत्या कर गहने लूटने का अभियुक्त ने प्लान शुरु करना बताया!

22 फरवरी 2025 को अभियुक्त रमेश लौहार गांव गुन्दली में रातीजगा के दौरान ढोल बजाने की झूठी बात बोलकर चांदी बाई को उसके घर के पास से अभियुक्त स्वयं की वैन में बैठा कर ले ले गया!

बार घण्टे तक चांदी बाई को अभियुक्त रमेश लौहार वैन में बैठा कर अंधेरा होने का इंतजार करने एवं वारदात को अंजाम देने के लिए घुमाता रहा और अपना मोबाईल बन्द कराता रहा!

रमेश लौहार ने अपनी पत्नि को किसी की वैन फंसने पर उसको निकालने जाने की झूठ बोल कर घर से अपनी बैन लेकर जाना तथा करीब चार घण्टे तक चांदी बाई को वैन में लेकर घूमते रहना एवं इस दौरान अभियुक्त ने अपने जीजा को अपने साथ अपनी महिला मित्र होने एवं खुद की पत्नि को नहीं बताने एवं वैन निकालने जाने का झूठ बोलना बताया!

रमेश लौहार ने अंधेरा होने के बाद अधेरे में चांदी बाई की लोहे के पाने से सिर पर मार कर हत्या की, मृतका के गहने लूटे मोबाईल बन्द कर फेंका, मृतका का सामान फेंका और मृतका को बंपिंग यार्ड में जला दिया तथा जलने के बाद जाली हुई उपजली हिस्सों व हड्‌डीयों को विघटन कर घोसुण्डा बांध में ले जाकर फेंक दिया ताकि मृतका की बोंडी ना मिल पाये!

अभियुक्त रमेश ने मृतका के कुछ गहने सुनार से बदलवा लिए कुछ गैरागन से पिंगला दिये। पायजेब अपने पास रखी। मृतका के सभी गहने पुलिस ने बरामद कर लिये है!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?