Home » शिक्षा » कोटा कॅरिअर फतहनगर फिर एक बार सिरमौर

कोटा कॅरिअर फतहनगर फिर एक बार सिरमौर

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!वासनी कलां में स्थित कोटा करिअर साइंस स्कूल ने एक बार फिर दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार  परिणाम देकर उदयपुर जिले में अपना वर्चस्व स्थापित किया । छात्रा कृतिका जाट ने 96.33 व लक्षिता वशिष्ठ ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कृष्णा गुर्जर ने 96.17 व उदयभान देवल ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व भार्गवी शर्मा ने 95.33 तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में 20 विद्यार्थियों ने 90% अंक प्राप्त किये। परीक्षा  परिणाम 100% रहने पर छात्र- छात्राओं व अभिभावकों को माला व साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया सभी विद्यार्थियों व विद्यालय में खुशी का माहौल रहा ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?