




फोटो धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। समीपस्थ पाल बिलख एवं आसपास की ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मीटिंग पगलिया जी गार्डन में रूपलाल मीणा पूर्व सरपंच गडांवत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बढ़ते हुए अपराधों के बारे में तथा गत 25 मार्च को संजय हत्याकांड के बारे में विशेष चर्चा की गई। उक्त प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संजय के परिजनों द्वारा उक्त हत्या को लेकर आसपास के लोगों को परेशान करने तथा उन पर झूठ मुकदमे दर्ज करने पर सभी ने एक स्वर में विरोध किया तथा सभी उपस्थित ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों ने विरोध करते हुए कहा कि उक्त परिवार पूर्व में भी अपराधी प्रवृत्ति का रहा है जो आए दिन लड़ाई झगड़ा, हर किसी से उलझने तथा झगड़ा करता रहता है तथा बरसों से पुलिस थाना ऋषभदेव के निर्माण हेतु आवंटित जमीन पर अपना जबरदस्ती मकान बना दिया है। आमजन उक्त लोगों की अपराधी प्रवृत्ति से परेशान है और सभी लोगों ने मृतक की मां लक्ष्मी देवी मीणा पिता अमरचंद तथा उनके तीनों पुत्रों तथा एक कथित वकील देवीलाल मीणा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पाबंद करने की मांग की कार्रवाई 10 दिवस में नहीं करने पर सभी ने थाने में धरना देने की बात कही। बैठक में किकावत सरपंच चंपालाल मीणा, गड़ावत सरपंच भेरूलाल मीणा, पिपली सरपंच टीना देवी, सोमवत सरपंच कावरचंद मीणा, पूर्व सरपंच ऋषभदेव शिवलाल मीणा, लैंप्स अध्यक्ष अमु भाई मीणा, कन्यालाल थाना, शांतिलाल मीणा, प्रेम शंकर मीणा के साथ सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित थे।