Home » धर्म » खेरवाड़ा के मकरानी संभागीय प्रवक्ता नियुक्त

खेरवाड़ा के मकरानी संभागीय प्रवक्ता नियुक्त

खेरवाड़ा । मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय प्रमुख फरहीन युनुस शैख के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष रियाज शेख व प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन पठान द्वारा खेरवाड़ा निवासी आफताब मकरानी को उदयपुर संभाग प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति दी गई। आफताब की नियुक्ति उनके सामाजिक कार्यों में योगदान को देखते हुए मिली। मकरानी पूर्व में भी मुस्लिम महासभा के देहात जिला महासचिव के रूप में कार्य कर चुके है। वे संभाग भर में माइनोरिटी व पिछड़े वर्गों की आवाज कहे जाते है। मकरानी ने बताया की वे भले ही मुस्लिम समाज के किसी भी पद पर हो वे सभी धर्म ,जाती , वर्ग से ऊपर उठकर इंसानियत के हक में काम करते थे और करते रहेंगे ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?