Home » खेल » टीएमबी रात्रिकालीन क्रिकेट कप पर बरोठी का कब्जा

टीएमबी रात्रिकालीन क्रिकेट कप पर बरोठी का कब्जा

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने रितेश व्यास

खेरवाड़ा। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास के तत्वाधान में युवा शाखा उदयपुर द्वारा आयोजित चौथी टीएमबी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कप बरोठी ने जीता।
त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास व युवा शाखा उदयपुर मीडिया प्रभारी जय व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच में बरोठी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया,अहमदाबाद ने 8 विकेट खोकर निर्धारित 12 ओवर में 72 रन बनाए,जवाब में बरोठी की टीम 4 विकेट खोकर 9.5 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। अहमदाबाद की ओर से पल व्यास ने 10 बॉल पर 27 रन,वही बरोठी के रितेश व्यास ने 3 ओवर में 2.67 की इकोनॉमी रेट से तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए,बरोठी ने टीएमबीएस अहमदाबाद को 6 विकेट सेे हराकर कप पर कब्जा जमाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर इकाई उदयपुर अध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास ने की। मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद लोकेश जोशी,विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेन्द्र पण्ड्या पूर्व सदस्य राजस्थान बाल आयोग,हेमंत आमेटा पूर्व नर्सिंग अध्यक्ष,चंद्रगुप्त व्यास,त्रिमेस महिला अध्यक्षा निवेदिता व्यास,युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय,मनीष जोशी,हसमुख पानेरी थे।
प्रारंभ में चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए खेल मंत्री राहुल वाय जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में त्रिमेस जवास चौखला के खेरवाड़ा,जवास,बरोठी,अहमदाबाद,मगवास,उदयपुर लीजेंड्स सहित 6 गांवों के 90 क्रिकेट खिलाडिय़ों ने भाग लिया तथा अनुशासन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने प्लेयर आफ द मैच रितेश व्यास,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रितेश व्यास,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज झलक उपाध्याय,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रितेश व्यास,सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग प्रतीक जोशी,सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर मंथन जोशी,इमर्जिंग प्लेयर विनय व्यास,अंपायर,स्कोरर,कमेंटेटर,विजेता एवं उप विजेता को पारितोषिक दिए गए,साथ ही विजेता टीम को 7500 व उप विजेता टीम को 5100 की नगद राशि भी दी। महिला कार्यकारिणी व स्व. सुभाष व्यास की स्मृति में विजेता टीम को 1100 – 1100 एवं उपविजेता टीम को 501 – 501 की नकद राशि इनके द्वारा दी गई। मुख्य अतिथि जोशी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजन कमेटी व सभी त्रिमेस बंधुओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन का विकास होता है तथा खेल को खेल की भावना से खेलने पर आपसी प्रेम,सद्भाव,अनुशासन में वृद्धि होती है। उन्होंने विजेता,उपविजेता टीम व अन्य खिलाडिय़ों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही उपस्थित युवा एवं समाजजनों से अपने अच्छे खेल से देश एवं समाज का नाम रोशन करने का आह्ववान किया।
आयोजन समिति नगर इकाई उदयपुर युवाध्यक्ष डॉ राहुल व्यास,डॉ पंकज व्यास,तुषार व्यास,जय व्यास,कपिल व्यास,राहुल सी.जोशी,राहुल वाय जोशी,रितेश व्यास ने प्रायोजक,भामाशाह एवं  अतिथियों को प्रतीक चिन्ह,उपरणा पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता के आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष कपिल व्यास के द्वारा प्रतियोगिता के समापन पश्चात प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज व्यास व डॉ राहुल व्यास ने किया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?