Home » शिक्षा » पिता के मौत के बाद 12 वीं का रिजल्ट जारी,बेटी का रो रो कर बुरा हाल

पिता के मौत के बाद 12 वीं का रिजल्ट जारी,बेटी का रो रो कर बुरा हाल

पापा आपके अरमानों पर मैं खरी उतरी, अब मुझे आईएएस बनना है

मैं क्या करू……बता दो पापा
पिता के मौत के बाद 12 वीं का रिजल्ट जारी,बेटी का रो रो कर बुरा हाल


खेरवाड़ा,धरणेन्द्र जैन। उपखण्ड़ नयागांव के ग्राम पंचायत छाणी में ईशा पटेल पुत्री स्व. बंशीलाल पटेल ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 93.40 प्रतिशत बनाकर पिता का नाम रोशन किया। मगर रिजल्ट के दिन पूर्व बुधवार को ही पिता कि मौत होने से बेटी सदमें थी। और गुरूवार को रिजल्ट जारी हुआ तो बेटी ने अपना रिजल्ट देखकर और ज्यादा सदमें में आ गई। बेटी ईशा के मुहं पर केवल पापा मुझे आईएएस बनना है के अलावा और कोई शब्द नहीं निकल रहे थे। ईशा के भाई पलक पटेल ने बताया कि पिताजी का बहन पर बच्चे अंकों से उर्त्तीण होने का भरोसा था। और बहन अच्छे अंकों से उत्तीर्ण भी हुई । पिताजी का बहन को आईएएस बनाने का सपना था। पिता कि मौत के बाद पुरा परिवार ईशा को संभालने में लगा हुआ है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?