





भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!बड़गांव शिक्षा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि स्कूल, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए गर्व का विषय बनी हुई है। स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता राजराजेश्वरी राठौड़ ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्यालय के कुल 15 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लिया था और सभी छात्र 7 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इस शानदार प्रदर्शन में छात्रा माया जाट ने 397 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं ममता गाडरी ने 392 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस बेहतरीन परिणाम से स्कूल परिसर में खुशी का माहौल है। वरिष्ठ व्याख्याता राजराजेश्वरी राठौड़ ने कहा कि यह परिणाम शिक्षकों की अथक मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।