Home » धर्म » महाकालेश्वर शिव मंदिर, बायड़ी की तैयारी जोरों पर,शिलापुजन आज

महाकालेश्वर शिव मंदिर, बायड़ी की तैयारी जोरों पर,शिलापुजन आज

खेरवाड़ा । उपखंड के समीप स्थित बायड़ी गांव में प्राचीन शिव मंदिर जीर्णोद्धार शीला पूजन की तैयार को अंतिम रूप दिया गया। शिलापुजन कार्यक्रम आज प्रातः 07:30 बजे आचार्य प्रभाशकर त्रिवेदी के सानिध्य में शुभारंभ किया जायेगा। इस भव्य शिलापूजन कार्यक्रम में लगभग 5000 शिवभक्तों के पधारने का अनुमान हैं। कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए मंदिर विकास समिति के संरक्षक लक्ष्मण  सिंह , अध्यक्ष बंशीलाल पटेल, सचिव किशन कुमार डांगी, कोषाध्यक्ष ठाकुर घनश्याम सिंह द्वारा समस्त व्यवस्था समितियों का गठन किया गया। जिसके तहत सभी समितियों यज्ञशाला समिति, भोजन शाला समिति, खड़क्वा नवयुवक मण्डल बायड़ी, कुवैत प्रवासी समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु पवन कुमार पटेल के सानिध्य में योगदान दिया जा रहा  है। ग्रामवासियों में शिलापुजन का उत्साह अपने चरम पर पंहुच गया है,मिडिया प्रभारी राहुल पटेल द्वारा बताया गया कि मंदिर समितियों द्वारा आयोजन की तैयारी पुर्ण कर ली गई। साथ ही सभी ग्राम वासियों द्वारा इस शिलापुजन कार्यक्रम में अपनी तरफ से सम्पूर्ण तन-मन-धन से आहुति समर्पण की जा रही है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?