




मरिजो की लगी कतारें
खेरवाड़ा। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा संस्थान राष्ट्रीय महिला मोर्चा द्वारा सन्त सुधा सागर निलय,जैन मंदिर केशव नगर में निशुल्क परामर्श, निशुल्क जांच एवं प्रत्येक मरिज को निःशुल्क मेडिसिन देकर प्रातः 9 बजे संस्थान परम संरक्षक कुन्ती लाल जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्याध्यक्ष माधुरी मुसलिया एवं महामंत्री विभा सुरावत ने बताया कि शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विक्रम हृदयरोग, डॉ अर्जुन कैंसर, डॉ सुरज न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ रेड्डी शंकर मेडिसिन विभाग , डॉ दिव्या चारण स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग, डॉ ऋचा कंबोज चर्मरोग, डॉ पियुष शर्मा अस्ति रोग विभाग एवं डॉ शीवप्रसाद बाल एवं शिशु रोग ने अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम संयोजक चेतन जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ मंत्री ऋषभ डवारा, हितेश भादावत एवं विशाल भोपावत ने सम्पूर्ण व्यवस्था संभालने एवं निशुल्क मेडिसिन वितरण करने में सहयोग दिया।
शिवर समन्वयक यशवन्त पालीवाल ने सम्पूर्ण मरिजो की व्यवस्था करने में श्रीमती पिस्ता गागावत, चेतना भादावत, कल्पना हाथी,सुमन लुणदिया, ने सहयोगी दल के रूप में काम किया गया।
शिविर में डॉ कविता जैन, हार्दिक जैन,लहम जैन,घुवी जैन, सारिका सुरावत, शोभा गनोडिया, ऊषा भोपावत स्वाति फान्दोत,अलका हाथी, प्रिया जैन, कविता हाथी, उर्मिला जैन ने रजिस्ट्रेशन कराने, सभी मरिजो को डाक्टर रूम मे ले जाने, निशुल्क दवाइयां काउंटर से दिलाने की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। अन्त में सभी का आभार जीवंधर हाथी एवं हंसमुख गनोडिया ने व्यक्त किया।