




खेरवाड़ा। आदिवासी समाज पाल बिलख के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाख पूर्णिमा का मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रातः 7 बजे आहारी परिवार की कुलदेवी की भुवाल माता के मंदिर से हजारों लोगों के साथ बड़े धूमधाम से शोभायात्रा निकली जो मुख्य मार्ग से गुजरती हुई लगातार 4 घंटे चलने के बाद प्रातः 11:00 बजे भगवान केसरिया नाथ के मंदिर पर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह भगवान के नेजा का स्वागत किया गया। मार्ग में चलते हुए आदिवासी लोक नृत्य तथा भगवान के गीत गाकर भजन मंडली ने अपना करतब दिखाएं, ढोल नगाड़ा के साथ शोभायात्रा भगवान केसरिया नाथ के मंदिर पहुंची जहां पर भगवान के मंदिर पर ध्वज चढ़ाया गया। भगवान केसरिया नाथ का मुहूर्त निकला गया जो ऋषभदेव से मुख्य मार्गो से गुजरा हुआ पगलिया जी स्थित मंदिर पहुंचा जहां पर धर्म सभा का आयोजन हुआ। बाद में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक नानालाल जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रूपलाल मीणा, सरपंच किकावट के प्रेम शंकर मीणा, चंपालाल मीणा, कावरचन मीणा, धर्मेंद्र मीणा, भेरूलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य दिनेश मीणा, नगर सेठ राजमल कोठारी, नरेंद्र कुमार भंडारी, पूर्व सरपंच बालू राम, पूर्व उप सरपंच वीरेंद्र, प्रकाश मीणा, मणिलाल मीणा, मदन लाल मीणा, गोपाल सिंह मीणा, भिमराज मीणा ,अजय मीणा, अर्जुन मीणा, लक्ष्मण सिंह मीणा, पाल बिलख के सभी मुखिया सहित हजारों लोग उपस्थित थे।