




खेरवाड़ा। श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव के उपलक्ष में आज खेरवाड़ा में गोरख सेवा मित्र मंडल खड़क चोखला द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नाथ जोगी समाज के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास से अपने आराध्या देव का गुणगान किया एवं रैली में 9 फीट की मूर्ति की झांकी सजाई एवं बेंड की धुन पर महिला पुरुष एवं बच्चों ने भजन कीर्तन करते गरबा नृत्य किया। रैली में मुख्य महाराज सिद्धनाथ जी महाराज एवं अपने साथ समस्त साधु संतो ने इस रैली को सफल बनाने का कार्य किया । रैली में श्री राजू पेंटर ऋषभदेव, रामनाथ बदला, नितेश नाथ, निलेश नाथ ,बाबू नाथ, दिनेश नाथ जी, भावेश नाथ जी कांति नाथ जी, दिनेश नाथ जी, गणेश नाथ जी, नरेश नाथ, सागर नाथ , राकेश नाथ की अगुवाई में रैली किले माता होते हुए कलालिया समुदाय भवन पर पहुंची। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।