Home » धर्म » भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रसंग पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु

भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रसंग पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु

श्रीमद भागवत कथा विश्राम दिवस पर सांसद व भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ताओ ने की प्रभु की आराधना

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बांसड़ा)। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के वाजमिया गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के विश्राम दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रसंग पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के विश्राम दिवस पर विश्व विख्यात साध्वी सरस्वती ने कथा विश्राम दिवस पर सुदामा चरित्र की पावन कथा सुनाई। वही भगवान श्रीकृष्ण के सुधाम गमन की कथा के साथ प्रथम दिवस से लेकर आखिरी दिवस तक का सारांश सुनाया। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन के प्रसंग पर श्रोता भाव विभोर होकर जयकारे लगाने लग गए। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उप प्रधान रोशन मेहता, नगर पालिका कानोड़ पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, नगर पालिका कानोड़ उपाध्यक्ष दर्शन शर्मा, पूर्व उपप्रधान मोहन मेनारिया, पूर्व सरपंच भगवती लाल मेनारिया, समाजसेवी ओंकार वालिया सहित अन्य भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि ने कथा में धार्मिक लाभ लिया। एसआरएम ग्रुप के हिम्मत सिंह झाला द्वारा सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं का स्वागत अभिनंदन किया। कथा के समापन पर एसआरएम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रतन सिंह झाला व हिम्मत सिंह झाला सहित श्रद्धालुओं द्वारा व्यास पीठ की आरती उतारी गई। इसके बाद सांसद जोशी ने सर पर भागवत पोथी धारण करके मन्दिर तक पहुंचाया। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस भागवत कथा के अवसर पर सोमवार को सुबह कलश व शौभायात्रा के साथ पूर्णिमा उद्यापन का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?