




खेरवाडा। नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत असारीवाडा के ममता मोतीलाल अहारी के पुत्र अनमोल अहारी ने ऑल राजस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल करके टीम की जीत दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर की टीम ने जे एमसी बाड़मेर कॉलेज को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती। प्रतियोगिता में 10 टीम ने भाग लिया।