Home » स्वास्थ्य » मलेरिया रोगी न बढ़े जिला स्तर की स्ट्रेटेजी तैयार- डॉ बामनीया

मलेरिया रोगी न बढ़े जिला स्तर की स्ट्रेटेजी तैयार- डॉ बामनीया

हर रविवार,मच्छरों पर वार

खेरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज मौसमी बिमारियों को प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर द्वारा प्रभावी स्ट्रेटेजी बनाई गई है।
जिसमें सीएमएचओ डॉ शंकर बामनीय,डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन,एनसीडी नोडल,बीसीएमओ, सीएचसी इंचार्ज,यूपीएम, बीपीएम,बीएनओ और आईडीएसपी के अधिकारियों के साथ  विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर दिए गए निर्देशों की पालना में रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के साथ सम्पूर्ण तैयारियां की गई हैं।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पिछले वर्ष मलेरिया ,डेंगू आदि मौसमी बिमारियों का प्रकोप ज्यादा रहा है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कार्य आरंभ कर दिये गए है!शहर में ऐसे क्षेत्र जहां मलेरिया डेंगू पिछले वर्ष अधिक रहा है उन क्षेत्रों में नगर निगम और अन्य विभागों के सहयोग से सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जाएगी जिसमे फोगिंग अतिशीघ्र शुरू कर दी जाए निगम के अधिकारियों से संवाद किया गया है और घर-घर सर्वे कर एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट एक्टिविटी कर समय पर रिपोर्ट कर कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी में चलने वाली हीट वेव से प्रभावित रोगियों के लिए अपने संस्थान पर रेपिड रिस्पांस टीम का गठन कर आवश्यक व्यवस्थाएं किया गया हैं।
मौसमी बिमारियों को लेकर सभी संस्थान विशेष कार्य योजना बना कर उस पर अमल करेंगे, एएनएम को एमएलओ और टेमीफोस आदि बनाने और छिड़काव करने की ट्रेनिंग दी गई है,घर-घर सर्वे कर बुखार से पीड़ित की सही रिपोर्ट जिला स्तर पर उपलब्ध करवाने को निर्देश जारी किए हैं कि सर्वे करते समय किसी जन प्रतिनिधि को साथ लेकर जाएं इससे लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। कोटड़ा के मलेरिया से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया है । मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 50 घरों का सर्वे कर रिपोर्ट आन लाइन  करना शुरू किया,इसी तरह डेंगू, चिकनगुनिया,स्क्रब टाइफस के लिए भी अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर पूर्व में ही कार्यवाही कर ली जाए तो इन मौसमी बिमारियों को फैलने से रोका जा सकता है।
सभी ब्लॉक को
एस, पी और एल फार्म की आन लाइन एंट्री आई एच आई पी पोर्टल पर समय पर अतिशीघ्र आन लाइन करने के निर्देश दिए।
साथ सभी संस्थानों पर एनसीडी क्लिनिक पर 30 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों के बीपी और शुगर की जांच कर एनसीडी पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?