




उदयपुर, (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मदर्स डे के अवसर पर मातृत्व, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को समर्पित विविध गतिविधियाँ एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से नारी शक्ति को सम्मान देने, उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की जा रही है। इस विशेष कार्यक्रम का संचालन गीताांजली हॉस्पिटल एवं प्रेक्षा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास दोनों क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस आयोजन में जैन सोशल ग्रुप संगिनी “अरहम” की संस्थापक अध्यक्ष रश्मि पगारिया विशेष योगदान दे रही हैं। वे मानसी संस्था की संरक्षिका भी हैं, जो महिलाओं के स्वरोज़गार और आत्मनिर्भरता के लिए कार्यरत है। इनके साथ-साथ मंजीत कौर, महिला मोर्चा कार्यालय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी – नीमच, भी इस पहल में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। डॉ. बलदीप शर्मा, सचिव – भारत विकास परिषद, एवं प्रीति चापलोत, अध्यक्ष – प्रेशियस क्लब, भी इस आयोजन में शामिल होकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरणा दे रही हैं।
यह कार्यक्रम न केवल मातृत्व का सम्मान है, बल्कि महिलाओं के आत्मबल और समाज निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर करने का एक प्रभावशाली मंच भी बन रहा है।