





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली में निरंतर हों रही चोरियों एवं कान-फाड़ साइलेंसर से हों रही परेशानी क़ो लेकर मावली ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार मावली क़ो ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया की पिछले लम्बे समय से मावली के मंदिरों में चोरियों हों रही है जिसका खुलासा नहीं होता हैं ना ही चोरी का माल बरामद होता है साथ ही साथ ज्ञापन में बताया की कुछ युवक अपनी मोटरसाइकिल पर कान-फाड़ साइलेंसर लगा ध्वनि प्रदुषण करते हुए ग्रामवासियों को परेशान करते हैं ,जिससे ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है ज्ञापन में बताया गया की उक्त दोनों विषय पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा ग्रामवासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ,ज्ञापन में बसंतीलाल शोभावत , बंशी लाल पालीवाल, महेश पुजारी, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ,जाबू खत्री ,सुरेश पुजारी आदि सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे!