Home » क्राइम » अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही में फतहनगर निवासी को किया गिरफ्तार !

अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही में फतहनगर निवासी को किया गिरफ्तार !

अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही, गांजा जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सूरजपोलः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध

मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री रतन सिंह चौहान थानाधिकारी, सूरजपोल मय टीम ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रेल्वे कॉलोनी, 100 फिट रोड़ से राहुल पिता शिवलाल निवासी कच्ची बस्ती, फतहनगर जिला उदयपुर हाल विशाल मेघा मार्ट के पास, पारस, उदयपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कैनाविस (गांजा) वजन 100 ग्राम को जब्त कर आरोपी द्वारा अपने कब्जे में अवैध कैनाविस (गांजा) रख कर परिवहन करना धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कारित करना पाया जाने से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधन जारी है।

गठित टीम ,रतन सिंह थानाधिकारी, सूरजपोल ,गणेश लाल हैड कांस्टेबल, भावेश कैन. (विशेष भूमिका),बनवारी कांस्टेबल (विशेष भूमिका), राजेश कांस्टेबल, रमेश कांस्टेबल थे !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?