




खैरवाड़ा में राज्य कर विभाग की कार्यशाला संपन्न
खैरवाड़ा। राज्य कर विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में क्षेत्र के व्यापारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त राज्य कर वृत ई उदयपुर दिलीप बोरीवाल ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय में आने वाली समस्याओं का समाधान करना है। छोटे-छोटे व्यापारियों को रिटर्न फाइल करने सहित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इस हेतु राज्य कर विभाग द्वारा नवाचार के तहत ई टैक्स ऑफिसर मॉड्यूल लागू कर, उसका प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत एक डिजिटल एसएसओ आईडी बनेगी तथा इसके माध्यम से समस्त जानकारी व्यापारियों को अपने मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। सयुक्त व्यापार महासंघ प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन ने बताया कि इस वजह से रिटर्न फाइल में हुई गलती ,टैक्स, पेनेल्टी आदि की जानकारी तत्काल मिल सकेगी तथा उसमें हुई त्रुटि भी सुधार की जा सकेगी । कार्यशाला में सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग कमलेश कलाल ने डेमो द्वारा समस्त जानकारी व्यापारियों को प्रदान की। कार्यशाला में उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई ने भी व्यापारियों को संबोधित किया तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए कस्बे में आने वाली आम जनता को शीतल पेयजल, छाया, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने आदि कार्य करने का भी आह्वान किया गया। कार्यशाला को संयुक्त व्यापार महासंघ संरक्षक पारस जैन ने संबोधित किया तथा आयोजन के लिए राज्य कर विभाग का आभार ज्ञापित किया। कार्यशाला में विकास अधिकारी मदन लोहार ,व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं नरेंद्र पंचोली ,राज्य कर अधिकारी आकाश जोशी, प्रवीण कल्याणा, एवं देवेंद्र मीणा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन राज्य कर अधिकारी आकाश जोशी ने किया तथा आभार महासंघ संरक्षक पारस जैन ने ज्ञापित किया