Home » जनसमस्या » ब्लॉक पेंशनर्स मावली चलो

ब्लॉक पेंशनर्स मावली चलो

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!पेंशनर्स समाज उपशाखा मावली के अध्यक्ष नाथुदास वैरागी एवम प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी ने ब्लॉक के सभी पेंशनर्स को 9 अप्रेल बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रातः 10 बजे पहुंचने का आव्हान किया है।
केंद्र सरकार  ने पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग से वंचित करने का अभियान शुरू किया है। हमारे अधिकारों के साथ केंद्र सरकार कुठाराघात कर रही है। इसी संदर्भ में 9 अप्रेल को उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा ।इस तरह सरकार भविष्य में कर्मचारियों की पेंशन भी बंद कर सकती है। प्रदेश संगठन की ओर से हमे आदेश मिले है अतः सभी जिला मुख्यालय एवम समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर रैली निकाल कर इस कदम के विरोध स्वरूप ज्ञापन देंगे ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?