




उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच, वल्लभनगर में एडीजे एवं एनआई एक्ट कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
वल्लभनगर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!07 अप्रैल :- बार एसोसिएशन वल्लभनगर के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत के नेतृत्व में सोमवार को उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, वल्लभनगर में एडीजे न्यायालय और एनआई एक्ट के तहत विशेष अदालत खोलने की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। इस दौरान वकीलों ने प्रदर्शन कर न्यायपालिका और राज्य सरकार से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, महासचिव बाबूलाल डांगी ने बताया कि दक्षिण राजस्थान के लोगों को न्यायिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए उदयपुर में हाईकोर्ट की एक बेंच स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा जोधपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने के कारण दक्षिण राजस्थान के निवासियों को न्याय प्रक्रिया में काफी दिक्कतें आती हैं। यदि उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच खुलती है, तो यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी।
इसके अलावा, वल्लभनगर में एनआईए एक्ट के तहत विशेष अदालत की स्थापना की मांग को लेकर भी आंदोलन किया जा रहा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इससे चेक अनादरण के मामलों की सुनवाई तेजी से हो सकेगी।
अभी एडीजे न्यायालय की सुनवाई के लिए मावली जाना पड़ता है
अभी वर्तमान में यह न्यायालय मावली होकर वहां मावली के प्रकरण होने से प्रकरणों में सुनवाई के लिए लम्बी लम्बी तारिख पर तारिख मिल रही है ओर पक्षकारों को न्याय समय पर नही मिल पा रहा है। जिससे अधिवक्ताओं ने वल्लभनगर में एडीजे कोर्ट, एन.आई. कोर्ट खोलने की स्वीकृति की मांग की है। सोमवार के बहिष्कार के कारण वरिष्ठ सिविल न्यायालय तथा रेवेन्यू अदालत में सुनवाई प्रभावित रही। सोमवार के मामलों की पेशी आगे बढ़ा दी गई। वही इस संबंध में जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि उनका यह आंदोलन शांतिपूर्ण है और वे संवैधानिक तरीके से अपने मांगों को उठा रहे हैं। आगामी दिनों में बार एसोसिएशन की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। वही बार अध्यक्ष रमेश चंद्र का जन्मदिन होने से उनका अधिवक्ताओं ने मोटडा, उपरणा पहनाकर स्वागत किया और सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, पूर्व अध्यक्ष अजीत प्रसाद नीमडीया, रमेशचंद्र बडाला, उपाध्यक्ष शान्तिलाल डांगी, महासचिव बाबूलाल डांगी, मुकेश।डांगी, वित्त सचिव योगेंद्र माली, मुकेश गोपावत, पूर्व महासचिव दुर्गेश मेनारिया, पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार मेनारिया, कन्हैयालाल डांगी, गजेंद्रकुमार ओस्तवाल, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, श्रवण कुमार पोखरना, भूपेंद्र कुमार मेनारिया, अभिमन्यु जाट, पुस्तकालय सचिव ललिता मेनारिया, माया नागदा, सचिव भेरुलाल रावत, नारायण गाडरी, शरीफ मोहम्मद, इकबाल मोहम्मद, नारायण गाडरी, मकबूल अहमद, कैलाश मेघवाल, लहरीलाल डांगी, पवन मेनारिया,, दिनेश।डांगी, नीरज डांगी, चंद्रप्रकाश मेघवाल, शंकरलाल गाडोलिया, जयेश मेनारिया सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।