Home » धर्म » श्री कल्याण गातोड़ श्याम मंदिर, खरसान पर नवरात्रि अष्टमी पर पूर्णाहुति के साथ नवरात्रि का हुआ समापन

श्री कल्याण गातोड़ श्याम मंदिर, खरसान पर नवरात्रि अष्टमी पर पूर्णाहुति के साथ नवरात्रि का हुआ समापन

भगवान का का स्वर्ण जड़ित आभूषणों एवं फूलों से आकर्षक श्रृंगार, शीतला माता वल्लभनगर में अष्टमी पर हुआ हवन, पूर्णाहुति

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर 06 अप्रैल :- श्री कल्याण गातोड़ श्याम मंदिर, खरसान स्थित लोक देवता वीरवर कल्ला जी राठौड के एन एच 48 रोड से दक्षिण दिशा मे स्थित मन्दिर पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव अष्टमी को लेकर मंदिर और मंदिर के आसपास के पूरे स्थल की साफ सफाई कर पानी से धोकर पवित्र किया गया। अष्टमी पर मंदिर प्रांगण में पंडित हीरालाल झालावत के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ सुबह 9.30 बजे हवन शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति दिन में 3.15 बजे हुई। इससे पूर्व सुबह मंदिर को फूलो एवं सतरंगी रोशनीयो ने सजाया गया तथा श्री कल्लाजी राठौड़, राडाजी एवं धर्मराज जी को फूलो का हार व रजत जड़ित मुकुट पहनाया गया तथा स्वर्ण जड़ित आभूषण पहनाए गए। भक्त वीरवर कल्ला जी राठौड, धर्मराजजी, राडाजी को इत्र, गुलाब की माला एवं श्रीफल भेंट कर व पुजा अर्चना की। इत्र से मन्दिर प्रागण खुशबु से दरबार महंक रहा था। अष्टमी पर खरसाण के गादिपति भंवरलाल ककावत, लक्ष्मी लाल ककावत, भगवान लाल ककावत ने सुबह सेवा पूजा अर्चना की और अष्टमी पर शेषावतार की बांबी पर इत्र से छिड़काव किया गया। अष्टमी के पावन पर्व पर शाम 4 बजे महाआरती हुई। भक्तो ने एवं गादीपतियो ने वीरवर कल्लाजी राठौड़ से क्षेत्र की सुख, शांति, खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कल्लाजी की शाम 5 बजे गादी लगी जो देर रात तक चली और भक्तो ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तो ने कल्लाजी, धर्मराजजी एवं राडाजी के जयकारों से पूरे मंदिर को गुंजायमान कर दिया। अष्टमी पर कार्यक्रम की समाप्ति पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर ओमप्रकाश, कैलाश, शत्रुघ्न, राहुल, तुलसीराम, देवीलाल, भरत ककावत, दिलीप मेनारिया, अधिवक्ता सुरेश चंद्र मेनारिया, रघुनाथ, सोनू मेनारिया, मुकेश, गोपाल मेनारिया, खेमराज मेनारिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
इसके साथ ही ग्राम रुण्डेड़ा में गारियावास बावजी के यहाँ भी चैत्र नवरात्रि की नवमी पर पंडित के सानिध्य में पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ यजमानों ने हवन में आहुतियां दी और हवन की पूर्णाहुति होने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कालूलाल अकावत, कन्हैयालाल हरजोत, भेरुलाल जणवा, छोगालाल जाट, रामलाल अकावत, रामलाल जाट पटवारी, पूर्णांशंकर अकावत, किशनलाल जणवा, परसराम अकावत सहित अन्य थे।

शीतला माता वल्लभनगर में अष्टमी पर हुआ हवन, पूर्णाहुति

मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री शीतला माता (ऊंठाला माता) में हवन और पूर्णाहुति शुभ मुहूर्त में हुई। श्री शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि शनिवार अष्टमी कि सुबह 10:00 बजे 14 पंडितों की उपस्थिति में हवन प्रारंभ हुआ। जिसकी पूर्णाहुति सांय 4:30 बजे हुई। पंडित मांगीलाल आमेटा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर गोपाल लाल पुजारी द्वारा पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर वल्लभनगर क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर दूर दराज क्षेत्र से मां उठाला के दरबार में श्रद्धालूओ का तांता बढ़ता ही जा रहा है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?