










मावली, (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फतहनगर- सनवाड नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी की अगुवाई में व पालिका के साथियों के साथ ज्ञापन दिया , ज्ञापन में लिखा की वार्डो का सीमांकन गलत तरीके से किया गया,उसे जांच कर पुनः सुधार किया जाए , नगरपालिका वासियों को नगरपालिका द्वारा बिना किसी मानक के कर भुगतान के मांग पत्र भेजना , भूमि पट्टे वितरण प्रकिया में अनियमितताए , रोड़ लाइट,सड़क व सफाई के सम्बन्ध में आदि को लेकर ज्ञापन दिया , ज्ञापन में विधायक पुष्कर लाल डांगी , प्रधान नरेन्द्र जैन , जिले के पदाधिकारी , ब्लॉक अध्यक्ष , नगर अध्यक्ष और समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे !