Home » स्वास्थ्य » प्रशासनिक अधिकारी डांगी 40 वर्ष की राजकीय सेवा से हुए सेवा निवृत्त

प्रशासनिक अधिकारी डांगी 40 वर्ष की राजकीय सेवा से हुए सेवा निवृत्त

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!31 मार्च 2025, सोमवार। शिक्षा विभाग मावली के प्रशासनिक अधिकारी के पद से उदय लाल डांगी सोमवार को सेवा निवृत्त हुए।

उदय लाल डांगी ने  ऋषभदेव ब्लॉक से कार्यमुक्त होकर दोपहर में कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में कार्य ग्रहण किया।

सायंकाल कार्यालय समय बाद उदय लाल डांगी को 60 वर्ष पूर्ण होने से सेवा निवृत्त  किया गया।

सेवा निवृत्ति के समय कार्यालय स्टाफ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, संस्थापन अधिकारी करण सिंह राव,सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, चुन्नीलाल अहीर, शांति लाल मीणा, भुपेन्द्र सिंह सैनी, कैलाश प्रजापत, दिपक सैन, शिक्षक महावर, रमेश बड़गुर्जर सहित नरदासिया विजनवास से डांगी के परिवारजन, सगे संबंधियों, मित्रों,   ग्रामीणों  की उपस्थिति रही ।
ढ़ोल, बाजे आदि वाद्ययंत्र को बजाते हुए, जुलूस के साथ कार्यालय से प्रस्थान किया।
परिवार के सदस्यों, व उपस्थित संभागियों ने फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया।
गुलाल लगाकर खुशियाँ मनाई गई।
समस्त संभागी मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवरिया जी, शनि महाराज आदि दर्शन कर अपने निवास तक जुलूस के रूप में पहूँचे।

ब्लॉक कार्यालय  समग्र शिक्षा मावली में सोमवार दोपहर कार्य ग्रहण के समय  स्टाफ की उपस्थिति में तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ा कर, माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
40 वर्ष 10 दिन की राजकीय सेवा पश्चात् आज सोमवार को सेवा निवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?