Home » राजनीति » पंचायत पुनर्गठन को लेकर भाजपा पदाधिकारीयों की बैठक संपन्न

पंचायत पुनर्गठन को लेकर भाजपा पदाधिकारीयों की बैठक संपन्न

बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी।

खेरवाड़ा। पंचायत पुनर्गठन व पुनर्शिमांकन को लेकर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीयों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक सोमवार को पूर्व विधायक नानालाल अहारी व पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता बजरंग लाल अग्रवाल ने की। बैठक में खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नई बनने वाली पंचायतों के गठन को लेकर अंतिम प्रारूप पर चर्चा कर  निर्णय लिया गया। पूर्व विधायक अहारी ने कहा कि राज्य सरकार की मनसा के अनुरूप पंचायतों का गठन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। छोटी पंचायतों के बनने से विकास का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंचेगा ।सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है । सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इस हेतु पंचायत का पुनर्गठन व पुनर्शिमांकन किया जा रहा है। बैठक को पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर ,भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल, वरिष्ठ नेता पारस जैन ,मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, पूर्व जिला मंत्री विमल कोठारी, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी, मंडल महामंत्री हलुराम डामोर ,भूपेंद्र कलाल एवं विक्रांत कोठारी, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दौलत मीणा सहित प्रमुख पदाधिकारीयों ने विचार रखें ।संचालन हेमंत मेहता ने किया तथा आभार अमृतलाल डामोर ने ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?