Home » खेल » राजस्थान दिवस पर पोगरा कलां मे हुआ खेलो का आयोजन

राजस्थान दिवस पर पोगरा कलां मे हुआ खेलो का आयोजन

खैरवाड़ा। उपखण्ड खेरवाड़ा के पोगरा कलां विद्यालय में राजस्थान स्थापना दिवस पर शनिवार को विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार डामोर ने बताया कि राजस्थान  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आजादी के बाद राजस्थान के एकीकरण की जानकारी छात्रों को दी गई।
छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राजस्थानी नृत्य घूमर की मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्रों को शपथ  भी दिलवाई गई।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मरता राम परमार ने बताया की इस अवसर पर विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों का आयोजन भी हुआ जिसमे रस्सा कस्सी कन खजुरा  दौड़ पालकी दौड़ का आयोजन हुआ । रस्सा कस्सी दौड़ ने कक्षा नौ की छात्राए विजेता रही। पालकी दौड़ में कक्षा नौ के छात्र विजेता रहे।
कन खजुरा दौड़ में कक्षा छः के  छात्र विजेता रहे।
कार्यक्रम का संचालक वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार मीणा ने किया। खेल गतिविधियों में विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार मीणा  विनोद कुमार मीणा राजेंद्र कुमार अहारी , संगीता मीणा , लता त्रिवेदी ,मरता राम परमार  एवं विद्यालय के सेकड़ो छात्रों ने भाग लिया | इस अवसर पर  विद्यालय के कर्मचारी ईश्वर लाल डामोर , संजय कुमार डामोर, रतन लाल ननोमा  राजेंद्र कुमार मीणा, भेरू सिंह राजपूत , आशा सामलिया, सत्य नारायण ननमा एवं रमेश मीणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?