






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचड़ा कार्यालय से क्षय रोग भगाने को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत सरकार के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें एल एच वी साकरोदा दुर्गा आमेटा ने बताया की रेली का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय से बालिका स्कूल, मुख्य बाजार, गली, मोहल्ले से सीनियर स्कूल में रैली पंहुंची रैली के दौरान नारे लगाते हुए प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने भारत माता कि जय घोष के साथ ही टी बी हारेगा, देश जीतेगा के साथ ही क्षय रोग से बचने के उपाय और लक्षण बताएं बार बार खांसी ,बुखार आना भुख नहीं लगना वजन कम, छाती में दर्द होना बलगम में खून आना आदि टी बी के बचाव पक्ष में डॉक्टरो की सलाह पर समय पर दवा लेना , खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए l इस दौरान सरपंच मीना देवी जाट ए एन एम कुसुमलता आमेटा, मंजू मीणा ललिता डामोर अंजना भगोरा आशा सहयोगिनी मंजू जाट मंजू चौधरी विद्यालय परिवार कार्मिक बसंत कटारिया पिंकी खटीक मुकेशी मीणा नेहा पारीक लीला खटीक लाड कुंवर सुनीता मीणा सुनील जोशी उदयलाल सालवी कुंज बिहारी गुर्जर रक्षा वर्मा काजल श्री माली आदि समस्त ग्रामीण बालक बालिकाएं उपस्थित रहे l