Home » शिक्षा » समावेशी शिक्षा अंतर्गत मावली ब्लॉक में द्वितीय अभिभावक परामर्श दात्री कैंप संपन्न

समावेशी शिक्षा अंतर्गत मावली ब्लॉक  में द्वितीय अभिभावक परामर्श दात्री कैंप संपन्न

मावली(नरेन्द्र त्रिपाठी)!19 मार्च!को संदर्भ कक्ष पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बालक बालिका हेतु द्वितीय अभिभावक परामर्शदात्री एवं फिजियोथैरेपी,स्पीच थेरेपी,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
कार्यक्रम में सीबीईओ  प्रमोद  सुथार ने राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भामाशाहों  दामोदर गर्ग, मुकेश, धीरज, राकेश जैन के द्वारा विशेष बालक बालिकाओं को उपकरण देने की घोषणा की गई| संदर्भ व्यक्ति पंकज  कुमार  द्वारा अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया गया एवं विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की समस्याओं का समाधान किया गया l एवं संदर्भ कक्ष पर उपस्थित अंग उपकरण बच्चों को वितरित किये तथा बच्चों को उनके रोडवेज बस पास , कान की मशीन , आईईडी किट भी वितरित किये गए
अतिरिक्त संदर्भ व्यक्ति विशेष शिक्षा पंकज कुमार  , राधेश्याम  एवं समस्त विशेष शिक्षक विजेंदर , खीम राज गाडरी, दीपक ड़ागुर, सुनील महावर, भूपेंद्र सैनी, अंकित यादव, बलदेव आदि ने ब्लॉक मावली ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया!
कार्यक्रम में फिजियोथैरेपिस्ट अनिता मानावत एवं साइकोलॉजिस्ट जगदीश कुंवर, स्पीच थैरेपिस्ट सोनम चौधरी, भगवत बुनकर ने दिव्यांग बालक / बालिकाओं का असेसमेट कर उनकी समस्याओ का समाधान कर थेरेपी दी गई!
सभी अभिभावक और दिव्यांग बालक बालिकाओं (कुल=122) ने भोजन  का आनंद लिया, भोजन के बाद सभी बालक बालिकाओं व अभिभावकों ने यात्रा किराया लेकर घर की ओर प्रस्थान किया गया !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?