




बांसडा 19 मार्च ,( कन्हैयालाल मेनारिया)। वल्लभनगर तहसील के ग्राम पंचायत मोड़ी के युवा खिलाड़ी राहुल जांगिड़ का किक बाक्सिंग खेल में ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी चेम्पियनशिप हेतु चयन हुआ है। चयन होने पर परिवार व ग्राम वासियों में हर्ष व खुशी छाई हुई है। राहुल भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ ( उत्तरप्रदेश) की मेजबानी में दिनांक 21 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली आल इंडिया किक बाक्सिंग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में अपना कौशल प्रदर्शित करते हुए विश्वविद्यालय , जिले एवं गाँव का नाम रोशन करेगें। सभी गाँव वासियों द्वारा खिलाड़ी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।