Home » Uncategorized » जिला कलक्टर ने किया आरटीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया आरटीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण

रिकार्ड के बेहतर संधारण व नियमानुसार निस्तारण के निर्देश ,लाइसेंस सहित अन्य कामों से आए लोगों से किया संवाद


उदयपुर, 18 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार सुबह चित्रकूट नगर स्थित प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में कामकाज संबंधी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार सुबह पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के गर्वनर श्री गुलाबचंद कटारिया के प्रस्थान पर प्रोटोकॉल में डबोक एयरपोर्ट गए। वहां से आते समय अचानक आरटीओ ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने आरटीओ व डीटीओ कक्ष सहित कार्यालय की सभी शाखाओं का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कार्मिकों से संवाद कर कामकाज की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों व रिकार्ड के ढेर देखकर कलक्टर ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने आरटीओ ज्ञानदेव विश्वकर्मा को रिकॉर्ड का बेहतर संधारण कराने तथा अधिक पुराने दस्तावेजों का विभागीय नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व रंगरोगन आदि कराकर अप-टू-डेट करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने लाइसेंस शाखा का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद आवेदकों से भी संवाद किया। उन्होंने लाइसेंस जारी करने, नवीनीकरण सहित अन्य कार्यों की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी वारसिंह, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा सहित परिवहन निरीक्षक व कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?