



खैरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। कस्बे में नगर पालिका को निरस्त कर पुनः पंचायत बनायी जाएगी। उक्त घोषणा बुधवार को राज्य विधानसभा में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री जाबर सिंह खर्रा ने की । खर्रा ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर दयाराम परमार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि खेरवाड़ा सहित ऋषभदेव, घाटोल, सीमलवाड़ा, दलोट तथा सेमारी सराडा चावंड में से कुछ पालिकाओं के गठन के विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिका विचाराधीन है तथा न्यायालय द्वारा उनके गठन पर स्थगन आदेश जारी किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इन नगर पालिका क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित किया गया है । जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने खेरवाड़ा सहित कुल 6 नगर पालिकाओं के गठन की अधिसूचना को प्रत्यारित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें खेरवाड़ा , ऋषभदेव ,घाटोल, सीमलवाड़ा दलोट तथा सेमारी सराडा चावंड नगर पालिकाएं पुनः पंचायत में परिवर्तित हो जाएगी ।
इनका कहना है
मैने विधानसभा में प्रशन पूछा कि जिन नगरपालिका पर न्यायालय का स्टे है उनका भविष्य क्या है, इस पर मंत्री ने जवाब में बताया कि जिन नगरपालिका पर न्यायालय का स्थगन है, उन्हें पुनः पंचायत के रूप में स्थापित किया जाएगा।
डॉ दयाराम परमार, विधायक खैरवाड़ा