




जिला टीबी फोरम की बैठक आयोजित
खैरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला टीबी फोरम की बैठक जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में आयोजित की गई ।
बैठक में डॉ. विवेक कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी ने जिलें में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति के बारें में विस्तृत जानकारी दी ।
जिला कलक्टर ने कहा कि समाज में टीबी के बारें में फैली भ्रांतियों को मिटाने के लिए तथा टीबी मुक्त जिला बनाने हेतु समुदाय के हर वर्ग के लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तथा जिलें में चल रहे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक संभावित क्षय रोगियों की जॉच करवाये साथ ही नि-क्षय सम्बल योजना के अन्तर्गत समस्त डी.एल.ओ. को नि-क्षय मित्र बनाने हेतु कहा । सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार फ़ेजिक मैनर में ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत कुल छः इंडिकेटर को प्राप्त कर टीबी मुक्त घोषित कर रही है जिसके अंतर्गत श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद की अध्यक्षता वाली समिति राज्य सरकार को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजती है ।
उक्त बैठक में कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जिला प्रजनन एवं शिशू अधिकारी डॉ. रितेश सांखला, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय निवारण केन्द्र, सिरोही से डॉ. बजरंगलाल रेवाड़, सामान्य चिकित्सालय, सिरोही के प्रतिनिधि डॉ. हनवन्त सिंह राणावत, मेडिकल कॉलेज, सिरोही के सहायक आचार्य डॉ. कपील मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रधुनाथ माली, एनटीईपी कर्मचारी, टीबी चैम्पियन व अन्य उपस्थित रहें ।