





वर्तमान में विद्यार्थियों में करिअर एवं विषय चयन की जागरूकता पर बल देने के उद्देश्य से किया गया आयोजन
भींडर ( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)
नाथद्वारा 23 फरवरी । नाथद्वारा स्थित पी.एम. श्री गोवर्धन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालकों के स्वर्णिम भविष्य की निर्माण की नींव रखने हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गयी,जिसमें उच्च कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुए.
इस सेमिनार के मुख्य अतिथि करिअर काउंसलर,मोटिवेशनल स्पीकर एवं विफा प्रदेश शिक्षा रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच. आर. दवे थे. । दवे ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी किस प्रकार अपना स्कोर सुधार कर मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त करे, सभी विषयों में किस प्रकार अपनी स्मरण शक्ति बढ़ा कर उनके द्वारा अधिकतम मार्क्स प्राप्त किया जाए तथा अपने स्वर्णिम भविष्य के चुनाव के लिए उपयुक्त विषयों का चयन किस प्रकार हो कि वे जीवन में सफलता के साथ -साथ संतुष्टि को भी प्राप्त करें।
इन सभी प्रश्नों के उत्तर हेतु दवे ने विद्यार्थियों को सरल एवं सहज रूप से आकर्षित करने वाले शब्दों में बहुत ही बखूबी से कई दृष्टांत एवं वार्तालाप द्वारा समझाया। सफलता में संकाय चयन एवं विषयों में अभिरुचि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालकों को करिअर चयन में एवं अध्ययन में आने वाली बाधाओ के बारे में मुख्य वक्ता अनुराग त्रिपाठी द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।
प्रारंभ में संस्था प्रधान लीना भट्ट द्वारा अतिथियों का उपरना पहना कर स्वागत किया गया था तथा अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों में करिअर एवं विषय चयन की जागरूकता पर बल देना ही इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है ।इस अवसर पर विद्वान् शिक्षक,विदुषी शिक्षिकाएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।