Home » शिक्षा » राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024


जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित


उदयपुर, 23 फरवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को होगा। उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित होगी। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में परीक्षा के सुचारू आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करते हुए जिला मुख्यालय पर रीट परीक्षा संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन व परीक्षा समन्यवक दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने एक ओदश जारी कर बताया कि 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र हेतु गठित कन्ट्रोल रूम (0294-2414620) में ही रीट परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में राजकीय महाराणा संस्कृत महाविद्यालय के व्याख्याता महामाया प्रसाद चौबीसा (9829430220) के नेतृत्व में समस्त अधिकारी-कार्मिक परीक्षा समाप्ति तक नियमानुसार व निर्देशानुसार कार्य करेगे। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?