





विभिन्न वार्ताकारों ने संस्था प्रधानों को बताएं सफलता पूर्वक विद्यालय संचालन एवं विभिन्न समस्याओं से निपटने के गुर
भटेवर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)15 फरवरी ! वल्लभनगर ब्लॉक के राजकीय उमावि व महात्मा गांधी विद्यालयो के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्रांत वाकपीठ का समापन आज वाकपीठ के द्वितीय दिवस शनिवार को सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डी के गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी भटेवर में संपन्न हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के मुकेश सेन एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया रहे। इस अवसर पर वल्लभनगर ब्लॉक के समस्त संस्थाप्रधानों ने विभागीय योजनाओं पर खुले मंच से आपसी परिचर्चा की एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव प्रस्तुत किए तदुपरांत समूह परिचर्चा का दौर चला। आज वार्ताकार कमल जोशी ने तनाव प्रबंधन पर, सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के डी के गुप्ता ने सतत विकास एवं प्रक्रिया, जालम सिंह सारंगदेवोत ने आई एफ एम एस कार्यप्रणाली पर अपनी वार्ताएं प्रस्तुत की। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता ने हिंदुस्तान स्काउट के कार्यों एवं शिविरों पर वार्ता प्रस्तुत करते हुए स्काउट गतिविधियों को प्रभावी और व्यावहारिक रूप से संचालित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन किरण कोटिया ने किया।
कल शुक्रवार को शुरू हुई वातपीठ के प्रथम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ पृथ्वी यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा रंजना कोठारी ने की एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र जैन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल थे।
उदघाटन सत्र में यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ पृथ्वी यादव ने अपने उदबोधन में नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त किए एवं आज के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यूनिवर्सिटी के डी के गुप्ता ने नई शिक्षा नीति 2020 पर पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण दिया और इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। मनोज जोशी ने साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान दिया। संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी ने संस्थाप्रधानों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
वाकपीठ अध्यक्ष नरेश कुमार काहल्या ने बताया कि प्रथम दिवस पर बोर्ड परीक्षा उन्नयन, शाला दर्पण रैंकिंग एवं छात्र कल्याणकारी योजनाओं पर वार्ताएं प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, एडीपीसी वीरेन्द्र यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ललित दक, नरेन्द्र टाक, सुशील गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर गोपाल मेनारिया, संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया, ओंकारलाल मेनारिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किरण कोटिया एवं
शीला काहल्या का सम्मान किया गया था । आभार हेमन्त मेनारिया ने व्यक्त किया।