Home » जयंती » मावली में मनाया रामचरण जयंती का पर्व

मावली में मनाया रामचरण जयंती का पर्व

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली विजयवर्गीय समाज के तत्वाधान में मावली, खेमली,और सालेरा के विजयवर्गीय समाज जनों के द्वारा स्वामी श्री 1008 श्री  रामचरण जी महाराज की जयंती का पर्व शिव वाटिका, मावली में बड़े ही धूम धाम से साथ मनाया गया
मावली समाज के अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी श्री राम चरण जी महाराज के चरणों में 108 दीप प्रज्ज्वलित कर राम लिख कर शुरुवात की गई

कार्यक्रम के लाभार्थी पूर्व मेवाड़ अध्यक्ष देवीलाल जी विजयवर्गीय रहे
          कार्यक्रम में समाज सुधार हेतु सुझाव दिए गए दूसरी बार मावली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सालेरा एवं खेमली के समाज जनों ने भाग लिया, समाज के मंत्री अंकित जी ने बताया कि बच्चों से लेकर बड़ों तक कर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें
1.माला प्रतियोगिता में महिला वर्ग मे प्रथम प्रियंका जी w/o मनीष विजयवर्गीय एवं अंकिता रही
2पगड़ी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में  प्रथम महेश जी  रहे 
3बालक  में प्रथम यूवी जी रहा 4बालिकाओं में तुशीका रही
            समाज की महिला संयोजिका तनुजा विजयवर्गीय ने सभी का आभार व्यक्त किया
              समाज के पूर्व मंत्री नारायण जी विजयवर्गीय ने मंच संचालन किया
समाज के केशव जी,हरिओम जी,गणपत जी,विजयवर्गीय मेवाड़ के संगठन मंत्री महेश जी,,राजेश जी, अनोख जी,,यशवंत जी,शैलेश जी,मदन जी,शुभम जी ,,शालीन जी, सहित,महिला पुरुष बच्चो सभी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?